- January 28, 2022
प्यार के जाल में फसाकर व्यापारी से ठगे 2 लाख रुपये
इंटरनेट डेस्क। व्यापारी को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये वसूल लिए पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को किया गिरफ्तार, महिला की तलाश जारी एक औरत के लिए उसकी इज्जत आबरू से बढ़कर कुछ नहीं होता लेकिन राजस्थान से एक ऐसा मामला आया है जिसने इस कथन को ही गलत साबित कर दिया है और औरत जाती को शर्मसार कर दिया है मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है. जहा एक महिला ने एक व्यापारी को प्यार के जाल का शिकार बनाया गया है. यही नहीं आरोपी महिला ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये वसूल लिए. फिलहाल मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी महिला अभी फरार है.
थाने के एसएचओ से मिली जानकारी के मुताबित आरोपित व्यापारी जगदंबा कॉलोनी का रहने वाला है व्यापारी मुरारीलाल (55) 15 जनवरी को शहर के घंटाघर रोड से होकर अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में एक महिला ने व्यापारी को रोक कर जान पहचान वाला होने की बताकर दो हजार रुपये की मदद मांगी. जिसके बाद व्यापारी मुरारीलाल ने महिला को पैसे दे दिए. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे से साँझा कर लिए एसएचओ ने आगे बताया कि 18 जनवरी को भोगीराम कॉलोनी की रहने वाली 40 वर्षीय महादेवी ने व्यापारी को पैसे लौटाने के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अपने किसी मिलने वाले के घर बुलाया. जहां महिला ने जबरदस्ती कपड़े उतार दिए.
इसी दौरान मकान मालिक सीताराम घर में घुस गया. उसने महिला और व्यापारी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसके बाद मकान मालिक सीताराम ने व्यापारी से चार लाख रुपए की मांग की मांग करने लगा और धमकी भी दी की यदि पैसे नहीं दिया तो उसे दुष्कर्म के मामले में फसा देगा . . घटना से घबराए व्यापारी ने दो लाख रुपए में सौदा तय कर लिया लेकिन . पैसे देने के बाद भी आरोपी व्यापारी पर दबाव बनाता रहा और फ़साने की धमकी देता रहा . जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी . हालांकि पुलिस ने ब्लैकमेल करने के आरोपी सीताराम को हिरासत में ले लिया गया. जबकि मामले की मुख्य आरोपी महिला अभी तक फरार है और महिला की तलाश में पुलिस टीम बनाई गयी है