- March 14, 2023
करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का हार्ट अटैक से निधन
इंटरनेट डेस्क। करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी (Lokendra Singh Kalvi) का सोमवार देर रात हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से निधन हो गया. जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के डॉक्टर्स ने रात करीब 2 बजे इसकी पुष्टि की. अंतिम दर्शन के लिए राजपूत सभा भवन जयपुर में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, लोकेंद्र सिंह कालवी (Lokendra Singh Kalvi) का अंतिम संस्कार नागौर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कालवी गांव आज दोपहर करीब 2:30 बजे किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे की कालवी जून 2022 से ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती थे और अपना इलाज करवा रहे थे. लेकिन सोमवार देर रात हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. पिछले करीब डेढ़ दशक से कालवी अपने समाज के मुद्दों के लेकर काफी मुखर थे.
आए दिन उनके भड़काऊ भाषण सुर्खियों में रहते थे. वे करणी सेना (Karni Sena) के संस्थापक भी थे. करीब 18 साल पहले उन्होंने करणी सेना (Karni Sena) के गठन की नींव रखी थी. सबसे ज्यादा सुर्खियों उन्होंने बॉलीवुड मूवी पद्मावत (Padmaavat) का विरोध करते वक्त बटोरी थीं, जब उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को धमकी दे दी थी.
277 total views, 2 views today