• July 15, 2022

पति विक्की कौशल संग शादी के बाद पहला जन्मदिन मनाने मालदीव गई कैटरीना

पति विक्की कौशल संग शादी के बाद पहला जन्मदिन मनाने मालदीव गई कैटरीना

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। विक्की और कैटरीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब इस कपल ने मालदीव के लिए उड़ान भरी है। दरअसल, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गए हैं। ये कपल मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुआ।


बता दें कि, कल यानी 16 जुलाई 2022 को शादी के बाद कैटरीना का पहला जन्मदिन है। ऐसे में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी लविंग वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव के लिए रवाना हो चुके हैं। कपल के साथ एक्टर के भाई सनी कौशल, सनी की गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ, फिल्म मेकर कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर भी एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव गए हैं।

वैसे, बीते काफी समय से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लाइमलाइट से दूर थीं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि, शायद वह भी जल्द ही फैंस को खुशखबरी दे सकती हैं, लेकिन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

 564 total views,  2 views today

Spread the love