• April 15, 2022

खरगोन हिंसा: नकाबपोश दंगाई मंदिर और घरों पर टूट पड़े, रोकने तैनात था एक सिपाही

खरगोन हिंसा: नकाबपोश दंगाई मंदिर और घरों पर टूट पड़े, रोकने तैनात था एक सिपाही

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के खरगोन (MP Khargone) में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान तवड़ी मोहल्ले में और गौशाला मार्ग पर पथराव और आगजनी के दृश्य अब सामने आ रहे हैं. असामाजिक तत्वों ने किस तरह उत्पात मचाया, यह लोगों के बनाए गए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से उजागर हो रहा है

बता दे की रामनवमी को भड़के दंगे के चार दिन बाद इसके दो CCTV फुटेज सामने आए हैं। इनमें साफ नजर आ रहा है कि नकाबपोश दंगाइयों ने शहर में किस तरह उत्पात मचाया। वहीं, यह भी दिखाई दिया कि हालात बिगड़ने के हिसाब से पुलिस-प्रशासन की कोई तैयारी नहीं थी।

बता दे की वीडियो में दिख रहा है कि शीतला माता मंदिर गोशाला मार्ग पर जब दंगाइयों की भीड़ मंदिर से लेकर घरों को निशाना बना रही थी, तब उनके बीच केवल एक पुलिसकर्मी तैनात था। वह अकेला ही लाठी के सहारे नकाबपोश दंगाइयों को रोकने की कोशिश में जुटा रहा, लेकिन बड़ी भीड़ के आगे उसकी कवायद नाकाम साबित हुई।

 532 total views,  2 views today

Spread the love