- January 17, 2023
फिर गरजेगा किंग कोहली का बल्ला! अब पोंटिंग और सहवाग का रिकॉर्ड टूटने की बारी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत शतक के साथ की. विराट कोहली (Virat Kohli) ने नए साल में अब तक श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसके पहले मैच में 113 रन बनाए थे. जबकि तीसरे मैच में नाबाद 166 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीन वनडे मैचों में 283 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. कोहली ने घरेलू जमीन पर 21 वनडे शतक जमाकर सचिन तेंदुलकर (20) का रिकॉर्ड तोड़ा. साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 वनडे शतक लगाने के सचिन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया.
अब विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इस सीरीज में भी विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलते हैं, तो वह कई और बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अब कोहली के निशाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिकॉर्ड है.
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 वनडे मैचों में 5 शतक जमाए हैं.जबकि न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. दोनों ने अब तक 6-6 शतक जड़े हैं. ऐसे में यदि विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दो शतक लगाते हैं, तो रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 51 वनडे मैचों में 6 शतक
वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 23 वनडे मैचों में 6 शतक
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 47 वनडे मैचों में 5 शतक
विराट कोहली (भारत) – 26 वनडे मैचों में 5 शतक
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 42 वनडे मैचों में 5 शतक
243 total views, 2 views today