• May 12, 2022

उदयपुर पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा: पुलिस ने होटल में ही कर दी घेराबंदी, कहा- ऊपर से आदेश, वापस जाएं

उदयपुर पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा: पुलिस ने होटल में ही कर दी घेराबंदी, कहा- ऊपर से आदेश, वापस जाएं

नई दिल्ली। कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर के एक दिन पहले जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) उदयपुर में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं, तभी राज्यसभा सांसद व भाजपा के नेता किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) भी उदयुपर आ गए। एक दिन पहले ही उनके समर्थकों ने इसकी सूचना दी थी, दोपहर करीब एक बजे किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) जैसे उदयपुर पहुंचे, पुलिस ने उनकी होटल में ही घेराबंदी कर दी। होटल के चारों ओर पुलिस का पहरा लगा हुआ है।

किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) गुरुवार को उदयपुर के होटल हिस्टोरिया रॉयल में प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। इस सूचना के जारी होते हुए पुलिस ने होटल को चारों और घेर लिया है। वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उनसे कहा कि वह उदयपुर से चले जाएं। इस पर किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) ने कहा कि मैं क्यों चला जाऊं, किस कानून के तहत आप मुझे यहां से भेजना चाहते हो। मैं अपने कार्यकर्ता के पिता की तबीयत पूछने के लिए आया हूं। इस पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि हमें ऊपर से आदेश हैं, आप यहां नहीं ठहर सकते हैं।

 

बता दे की दोनों पक्षों की काफी गहमागहमी के बीच पुलिस ने उन्हें घेरे रखा। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ होटल में ही भोजन किया। अब भी पुलिस प्रशासन और किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) के बीच गहमागहमी जारी है। मौके पर बड़ी तादात में पुलिस अधिकारी व सिपाही मौजूद हैं। पुलिस उनसे समझाइश कर रही है कि वे उदयपुर से जयपुर चले जाएं। अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

 464 total views,  2 views today

Spread the love