• November 2, 2022

बांग्लादेश मैच में कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, महज इतने रन है दूर

बांग्लादेश मैच में कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, महज इतने रन है दूर

स्पोर्ट्स डेस्क। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक बनाए हैं, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का बड़ा मौका होगा। विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से महज 16 रन दूर हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलना काफी जरूरी है। एडिलेड में खेले जाने वाले इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) 16 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इस मैच में वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 1001 रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम 919 रन हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: दूसरे और चौथे पायदान पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विराट कोहली (Virat Kohli) 22 पारियों में 24 मैचों में 83.41 की औसत से 1,001 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 है। उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं। टूर्नामेंट के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर श्रीलंकाई महान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) हैं, जिन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर

 289 total views,  2 views today

Spread the love