• November 2, 2022

T20 World Cup 2022: क्या आज बारिश बिगाड़ेगी भारत vs बांग्लादेश मैच का मजा?

T20 World Cup 2022: क्या आज बारिश बिगाड़ेगी भारत vs बांग्लादेश मैच का मजा?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में आज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम दिन है। भारत को एडिलेड ओवल मैदान (Adelaide oval Ground) पर आज बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-2 का मैच खेलना है। भारत अगर यह मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत आसान हो जाएगा, वहीं हार या मैच रद्द होना उसका सिरदर्द बढ़ा देगा। एडिलेड ओवल मैदान (Adelaide oval Ground) में मंगलवार को तो बारिश हुई है, लेकिन सोमवार की सुबह फिलहाल बारिश नहीं हुई है, हालांकि काले बादल छाए हुए हैं और काफी ठंड बढ़ गई है।

आपको बता दे की वेदर फॉरकास्ट पर अगर नजर डालें तो एडिलेड ओवल मैदान (Adelaide oval Ground) में दोपहर तीन बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक) से पांच बजे के बीच बारिश की आशंका है, वहीं शाम छह बजे से आठ बजे के बीच बारिश की आशंका कम है। बता दे की भारत का मैच ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से खेला जाना है।

ऐसे में फिलहाल मैच पर बारिश का खतरा नजर तो आ रहा है, लेकिन मैच रिजल्ट आ सके, इतना मैच खेला जा सकता है। बता दे की भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि उसे अगला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। मेलबर्न के तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, जबकि एक मैच में बारिश ने खलल डाली थी।

 337 total views,  2 views today

Spread the love