- September 15, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में कोहली को करनी चाहिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग: रोहन गावस्कर
स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, भारतीय क्रिकेट फैन्स पहले ही इस बात से खुश हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में वापसी कर ली है। इसके बाद से ही इस बात पर बहस जारी है कि क्या विराट से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पारी का आगाज कराया जाना चाहिए? पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने इस पर अपनी राय दी है।
रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने कहा, ‘अगर विराट कोहली पारी का आगाज करते हैं, तो फिर सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिखा दिया है कि एक ओपनर के तौर पर वह क्या कर सकते हैं। तो ऐसे में मेरे फेवरेट खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को पारी के आगाज की जगह छोड़नी पड़ेगी। मैं पहले भी कह चुका हूं कि केएल राहुल (KL Rahul) क्लास खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि नंबर-3 के लिए सूर्यकुमार यादव बेस्ट च्वॉइस होंगे।’
रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) को लगता है कि धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने कहा, ‘देखो, विराट को ओपनिंग करनी चाहिए, मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया विकल्प है. आप उनके टी20 नंबरों को देखें, वे शानदार हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) का औसत लगभग 55-57 है और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 160 है.’
319 total views, 2 views today