• September 26, 2022

रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है कोहली की नजरें, महज इतने रन है दूर

रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है कोहली की नजरें, महज इतने रन है दूर

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से लय में लौटने वाले विराट कोहली एक बार फिर टी20 किंग बनने की रेस में शामिल हो गए हैं। किंग कोहली जब आउट ऑफ फॉर्म थे तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने उन्हें ओवरटेक कर लिया था, मगर अब एक बार फिर वह रंग में लौट आए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द ही टी20 किंग की गद्दी अपने नाम करना चाहेंगे।

बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में 92 की औसत से 276 रन बनाए थे जिसमें एक शतक भी शामिल था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में उनके बल्ले से 76 रन निकले। इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) के T20I क्रिकेट में 3660 रन हो गए हैं और वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शर्म से मात्र 34 रन पीछे हैं।

बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) ने 107T20I मैचों में 50.83 की औसत से यह रन बनाए हैं, वहीं इस दौरान उनके नाम 33 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। वहीं बात रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की करें तो उन्होंने 139 मैचों में 32.40 की औसत से 3694 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से एक-दो मैच छोड़कर पिछले कुछ समय से बड़ी पारी नहीं निकली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में दोनों भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

T20I क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 3694
विराट कोहली- 3660
मार्टिन गप्टिल- 3497
पॉल स्टर्लिंग- 3011
बाबर आजम- 2939

 

 351 total views,  2 views today

Spread the love