• July 19, 2022

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा से मजदूर गायब; एक की मिली लाश, 18 अभी भी लापता

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा से मजदूर गायब; एक की मिली लाश, 18 अभी भी लापता

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा पर एक मजदूर की मौत और 18 के लापता होने की खबर है। डिप्टी कमीश्नर बेंगिया निघी ने बताया कि ये सभी यहां एक रोड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और 5 जुलाई से ही लापता है। उन्होंने बताया कि सभी मजदूर असम के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार आपको बता दे की यह सभ मजदुर ईद के मौके पर असम जाना चाहते थे, कॉन्ट्रैक्टर से प्रार्थना भी की गई थी. लेकिन जब मांग नहीं मानी गई, सभी पैदल ही असम के लिए निकल लिए. उसी रास्ते में मजदूरों के साथ ये हादसा हुआ है.

जानकारी मिली है कि ये सभी BRO द्वारा सड़क निर्माण के लिए अरुणाचल लाए गए थे. ईद के मौके पर उन्हें असम में अपने घर जाना था. कॉन्ट्रैक्टर से कई बार बोला गया था कि मजदूरों को छुट्टी दे दी जाए. लेकिन जब कॉन्ट्रैक्टर नहीं माना, तब ये सभी मजदूर पैदल ही असम के लिए निकल लिए. जो खबर मिली है कि उसके मुताबिक ये मजदूर अरुणाचल के kurung kumey जिले के जंगलों में खो गए थे.

 

अभी के लिए डिप्टी कमीशनर को मौके से सिर्फ एक ही शव बरामद हुआ है, लेकिन स्थानीयों के मुताबिक सभी मजदूरों की मौत हो चुकी है. कल एक और टीम घटनास्थल पर भेजी जाएगी और बाकी मजदूरों को खोजने का प्रयास रहेगा.वैसे अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मजदूर कब और कैसे कुमी नदी में डूब गए. क्या वे नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे? क्या नदी का बहाव तेज था? कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं, इसी वजह से पुलिस भी इस हादसे को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है.

 413 total views,  2 views today

Spread the love