• December 19, 2022

लियोनेल मेसी की पत्नी का छलका दर्द, कहा…

लियोनेल मेसी की पत्नी का छलका दर्द, कहा…

इंटरनेट डेस्क। फीफा वर्ल्ड कप 2014 का फाइनल मुकाबला हारने वाली अर्जेंटीना की टीम के प्रमुख खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) उस समय काफी मायूस नजर आए थे। खिताबी मैच में हार झेलने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे। वहीं, जब 2022 का फीफा वर्ल्ड कप जीता तो भी उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन इस बार खुशी के आंसू थे। ये बात उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो जानती हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Antonela Roccuzzo (@antonelaroccuzzo)

अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की पत्नी एंटोनेला रोकुजो का दर्द भी खिताबी जीत के बाद छलका है। उन्होंने कहा है कि हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला। जब टीम 2014 में WC का फाइनल हारी थी तो भी एंटोनेला उनके साथ रिलेशन में थीं। वे जानती हैं कि उस समय उनकी हालत क्या थी।

 

अब विश्व विजेता बनने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और अपने बच्चों की और खुद की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “विश्व चैंपियन। मुझे यह भी नहीं पता कि कैसे शुरू किया जाए… हम आपके लिए कितना गर्व महसूस करते हैं। हमें कभी हार न मानने के लिए सिखाने के लिए धन्यवाद कि हमें अंत तक लड़ना है। अंत में यह हो गया कि आप एक विश्व चैंपियन हैं, हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला, आप इसे क्यों हासिल करना चाहते थे! चलो अर्जेंटीना चलें।”

 280 total views,  2 views today

Spread the love