• June 13, 2022

धूमधाम से निकाली गई भगवान परशुराम शोभा यात्रा, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरराज दंडोतिया रहे मुख्य अतिथि

धूमधाम से निकाली गई भगवान परशुराम शोभा यात्रा, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरराज दंडोतिया रहे मुख्य अतिथि

बाड़ी ।कोरोना के चलते 2 वर्ष के अंतराल के बाद निकाली गई और भगवान परशुराम शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे और रामजी की निकली सवारी के गाने की बैंड बाजों की धुन पर भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गिर्राज दंडोतिया तथा विशिष्ट अतिथि लोकेश चतुर्वेदी भाजपा एवं श्रीमती चतुर्वेदी प्रोफेसर सहित आगरा से श्रीभगवान विठ्ठारिया व पंकज शर्मा सत्येंद्र पाराशर सहित अन्य कई वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम शोभायात्रा कमेटी के संयोजक अंजनी पाराशर के नेतृत्व में, महेश अवस्थी, महेश पाराशर, राजन पाराशर, मुकेश शर्मा, विष्णु दत्त महेरे, प्रमोद मुद्गल, संदीप बिधौलिया, जगदीश जगरिया, महेश भटेले, द्वारा बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का साफा बांध माल्यार्पण कर स्वागत किया गय। जब गे मंच का संचालन व्याख्याता विनोद शर्मा एवं सुरेंद्र दीक्षित द्वारा किया गया।

शिक्षा ही ब्राह्मण का अभिन्न गहना- गिर्राज दंडोतिया

शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि ब्राह्मण का सबसे बड़ा गहना विद्या है और उसी विद्याधन के चलते ब्राह्मण सभी में श्रेष्ठ माने गए हैं वर्तमान में भी हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कठिन प्रयास करने चाहिए और शिक्षित पीढ़ी तैयार कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करनी चाहिए तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में आए भाजपा के लोकेश चतुर्वेदी ने भी कहा कि ब्राह्मण समाज ने देश का प्रतिनिधित्व किया है अतः हम भी सभी मिलकर एकता के साथ फिर से देश का नेतृत्व करने के लिए आगे आएं और बच्चों को एकता का पाठ पढ़ाए

 459 total views,  2 views today

Spread the love