• July 6, 2022

LPG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर हो गया महंगा, लेकिन कमर्शियल पर फिर मिली राहत

LPG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर हो गया महंगा, लेकिन कमर्शियल पर फिर मिली राहत

नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एक और झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG price hike) में 50 रुपये का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये का हो गया है। पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी की गई है। बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में यह दो महीनों में तीसरी कटौती है. इसके पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से सस्ता हो गया था. कॉमर्शियल एलपीजी के दाम तब 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे. फिर, 1 जुलाई, 2022 को इसमें 198 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद से अभी हल्की सी कटौती आई है.

ऐसा पहली बार है कि घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े हैं और कमर्शियल के दाम घटे हैं. कर्मशियल सिलेंडर पर जहां अभी 1 तारीख को 198 रुपए घटाए थे, वहीं, आज फिर इसमें लगभग नौ रुपये की कटौती हुई है. दिल्ली में एक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अबू 2,012 रुपये हो गई है. इसके पहले इसकी कीमत 2,022 रुपये थी.

नई कीमतें 6 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं.

घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों के ताजा दाम

14.2 किलोग्राम

दिल्ली- 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता- 1,079 रुपये

मुंबई- 1,052 रुपये

चेन्नई- 1,068 रुपये

19 किलोग्राम

दिल्ली- 2,012 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता- 2,132 रुपये

मुंबई- 1,972 रुपये

चेन्नई- 2,177 रुपये

 438 total views,  4 views today

Spread the love