• October 7, 2022

IND vs PAK के बीच आज खेला जाएगा ‘महामुकाबला’, यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs PAK के बीच आज खेला जाएगा ‘महामुकाबला’, यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच विमेंस एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) का 13वां मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जाना है। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया की नजरें जहां सेमीफाइनल में पहुंचने पर होगी, वहीं पाकिस्तान जीत कै ट्रैक पर लौटना चाहेगा।

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को थाइलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, इस हार से टीम का मनोबल जरूर डगमगाया होगा। वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ नंबर 1 पर विराजमान है। बात भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan) हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो टी20आई में इन दोनों टीमों का आमना-सामना 12 बार हुआ है जिसमें टीम इंडिया ने 10 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है।

पाकिस्तान सिर्फ दो बार भारत को मात देने में कामयाब रहा है। पाकिस्तान ने आखिरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत को 2016 में हराया था, उसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 5 बार इस टीम को मात दी है। भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ डबल हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा।

 367 total views,  2 views today

Spread the love