- October 7, 2022
IND vs SA 2022: संजू सैमसन ने मैच के बाद बताया टीम का पूरा प्लान, लेकिन…
स्पोर्ट्स डेस्क। गुरुवार रात भारत को पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि वह हमेशा टीम को जीताने के लिए ही खेलते हैं मगर आज वह थोड़ा शॉट रह गए। आखिरी ओवर में भारत को 30 रनों की दरकार था, मगर संजू सैमसन (Sanju Samson) इस ओवर से 20 ही रन बटोर पाएं। मैच के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के प्लान के बारे में भी बात की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा ‘मैं अब थोड़ा समय विकेट पर गुजारना पसंद करता हूं। भारत की जर्सी पहनकर थोड़ा और स्पेशल हो जाता है। हम खेलते हैं तो टीम को मैच जीताने के लिए ही खेलते हैं, मगर आज थोड़ा शॉट रह गया, दो शॉर्ट रह गए, अगली बार इसे पूरा करने को देखूंगा। मैं अपने प्रदर्शन से सहमत हूं।
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगे कहा ‘प्लान ऐसा था कि उनके गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, मगर शम्सी आज रन दे रहे थे। तो हमें लग रहा था कि हम उन्हें टारगेट कर सकते हैं। उनका एक ओवर अंत में रह गया था। तो मैं यही सोच रहा था कि अगर आखिरी ओवर में 24 रन चाहिए होंगे तो मैं 4 छक्के लगा सकता हूं। इस वजह से मैं मैच को लास्ट तक लेकर जा रहा था।’
420 total views, 2 views today