- June 23, 2022
महाराष्ट्र संकट: मुख्यमंत्री आवास वर्षा छोड़ अपने पारिवारिक आवास मातोश्री चले गए उद्धव ठाकरे
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में इस समय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनकी पार्टी शिवसेना के लिए वर्चस्व की लड़ाई जारी है. एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर के बाद से ही पूरी महा विकास अघाडी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. लेकिन उन तमाम संकटों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने संबोधन के जरिए साफ कर दिया कि अगर कोई विधायक सामने से आकर कहेगा तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे.
महाराष्ट्र में जारी सियायी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बुधवार की रात मुख्यमंत्री आवास वर्षा छोड़कर अपने पारिवारिक आवास मातोश्री चले गए. पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच उद्धव अपने बेटे आदित्य और परिजनों के साथ मातोश्री पहुंचे, जहां उनका फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया.
शिवसैनिक उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. ऐसे में वे मातोश्री के बाहर उतर गए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इधर, पार्टी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं. धीरे-धीरे उनका पलड़ा भारी होता जा रहा है, जिससे स्थिति के और ज्यादा खराब होने की संभावना बनी हुई है.
490 total views, 2 views today