• July 9, 2022

शिमला के चौपाल में बड़ा हादसा, भरभरा कर ढह गई चार मंजिला इमारत

शिमला के चौपाल में बड़ा हादसा, भरभरा कर ढह गई चार मंजिला इमारत

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात जनजीवन पर कहर बरपा रही है। भारी बारिश से लगातार जानमाल के नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौपाल में 4 मंजिला व्यावसायिक इमारत भराभार गिर गई. देखते ही देखते यूको बैंक, एटीएम, लैंड मोरगेज बैंक, बियर बार और ढाबा ज़मींदोज़ हो गए. जानकारी के अनुसार इमारत के ढहने से पहले ही लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था

शनिवार सुबह हुई इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत की नींव कच्ची थी। रात से हो रही भारी बारिश इमारत की नींव को अपने साथ बहा ले गई और देखते ही देखते यह इमारत ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गई।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की इस घटना के समय इमारत में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि इमारत को असुरक्षित देखते हुए प्रशासन ने इस बहुमंजिला भवन को खाली करवा लिया था। इमारत में यूको बैंक की शाखा के साथ रेस्तरां और ढाबे भी चल रहे थे।

 534 total views,  2 views today

Spread the love