- July 26, 2022
मनमोहन तिवारी ने शेयर किया दीपेश भान का आखिरी वीडियो, देखें यहां
मुंबई। TV शो भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) में मलखान का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाले दीपेश भान (Dipesh Bhan) का शनिवार सुबह निधन हो गया। एक्टर सुबह क्रिकेट खेलने गए थे और खेल के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि दीपेश भान (Dipesh Bhan) के जाने से सभी को बड़ा सदमा लगा है। वह ऐसे इतनी कम उम्र में सभी को छोड़कर चले जाएंगे, किसी ने नहीं सोचा था। इतना ही नहीं, दीपेश भान (Dipesh Bhan) अपने ऑनस्क्रीन किरदार की तरह ही रियल लाइफ में काफी मजेदार शख्स थे। वह सभी को खूब हंसाते थे।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सोशल मीडिया पर भी दीपेश भान (Dipesh Bhan) काफी फनी वीडियोज शेयर करते थे। अब शो में मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौर (Rohitash Gaur) ने दीपेश भान (Dipesh Bhan) के साथ का आखिरी वीडियो शेयर किया है।बता दें कि इस वीडियो को उन्होंने शुक्रवार को शूट के बाद बनाया था। इस वीडियो को अगले दिन यानी कि शनिवार को शेयर करना था, लेकिन उसी दिन सुबह दीपेश हमें छोड़कर चले गए। इस वीडियो में रोहिताश गौर (Rohitash Gaur) और दीपेश भान (Dipesh Bhan) के साथ शो के बाकी 2 एक्टर्स भी हैं। वीडियो शेयर कर रोहिताश गौर (Rohitash Gaur) ने लिखा, ‘यह हमारे छोटे भाई दीपेश भान (Dipesh Bhan) उर्फ मलखान के साथ हमारी लास्ट वीडियो जो हमने अपने मेकअप रूम में बनाई थी।
कितना जिंदा दिल इंसान था वो। जहां भी जैसे भी हो सुख से रहना मेरे भाई, बस यही उपरवाले से कामना है। बता दें कि दीपेश भान (Dipesh Bhan) के निधन के बाद जब रोहिताश गौर (Rohitash Gaur) ने मीडिया से बात की थी तो उन्होंने कहा था, ‘यकीन ही नहीं हो रहा कि दीपेश यूं चले गए। कल रात तक हमने साथ में कम किया और सुबह भी शूटिंग पर मिलना था, लेकिन सुबह उनके निधन की खबर ने हैरान कर दिया।’
480 total views, 2 views today