• April 25, 2022

MI vs LSG: मुंबई पर जीत के बाद भी फंसी लखनऊ की टीम, कप्तान राहुल लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

MI vs LSG: मुंबई पर जीत के बाद भी फंसी लखनऊ की टीम, कप्तान राहुल लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

स्पोर्ट्स डेस्क। लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार रनों की आग उगल रहा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने 62 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की तगड़ी पारी खेली. राहुल की पारी के दम पर उनकी टीम मैच जीतने में भी कामयाब रही. लेकिन फिर भी केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी टीम को एक बड़े जुर्माने का सामना इस मैच के बाद करना पड़ा है.

राहुल पर लगा जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल (IPL) मैच में धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह इस सीजन में दूसरी बार हुआ है जब राहुल (KL Rahul) पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. पहली बार उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

दूसरी बार लगा जुर्माना

IPL ने यहां जारी बयान में कहा, ‘केएल राहुल (KL Rahul) पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया जबकि अंतिम 11 में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनके मैच शुल्क का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है.’ इसमें कहा गया है, ‘यह इस सत्र में दूसरा अवसर है जबकि टीम ने IPL की आचार संहिता के तहत नियत समय में ओवर पूरे नहीं किए.’

 595 total views,  2 views today

Spread the love