• February 9, 2023

तुर्की और सीरिया में भूकंप से 15,800 से अधिक लोगों की मौत!

तुर्की और सीरिया में भूकंप से 15,800 से अधिक लोगों की मौत!

इंटरनेट डेस्क। तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 15,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को राहत और बचाव कार्य में “कमियों” को स्वीकार किया. ऑनलाइन आलोचना बढ़ने पर एर्दोगन ने भूकंप के सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानों में से एक का दौरा किया. भूकंप के केंद्र कहारनमारस में राहत कार्य में समस्याओं को स्वीकार करते हुए कहा, “बेशक, कमियां हैं. यह स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है. इस तरह की आपदा के लिए तैयार रहना संभव नहीं है.

भूकंप के कारण हजारों इमारतें ढह गईं हैं. अज्ञात संख्या में लोग अभी भी फंसे हुए हैं. राहत कार्यों को कड़ाके की ठंड ने भी बाधित किया है. लोग असहाय होकर मदद मांग रहे हैं, मगर मदद नहीं मिल पा रही है. तुर्की के हटे में एक किंडरगार्टन शिक्षक सेमिर कोबन ने कहा, “मेरा भतीजा, मेरी भाभी और मेरी भाभी की बहन मलबे में दबे हुए हैं.

हम उन तक नहीं पहुंच सकते. हम उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे हैं… हम मदद का इंतजार कर रहे हैं. अब 48 घंटे हो गए हैं.” उधर, बचाव दल 7.8 तीव्रता के भूकंप के तीन दिन बाद भी मलबे से जीवित बचे लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश करता रहा. यह भूकंप इस सदी के सबसे घातक भूकंपों में से एक है.

 218 total views,  2 views today

Spread the love