Travel Tips: ये है धरती के वो जंगल, जिनको देखने के बाद फिल्म अवतार की आएगी याद

Travel Tips: ये है धरती के वो जंगल, जिनको देखने के बाद फिल्म अवतार की आएगी याद

आपकों फिल्म अवतार काफी पसन्द आई होगी फिल्म को काफी पसंद किया गया अगर आप फिल्म अवतार को देखा होगा जिसमे आपको शानदार जंगल का नजारा देखने को मिलता है आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले है जहा आप घूमने के बाद आपको फिल्म अवतार की याद आ जायगी।

फिनिश वन – Finnish forests
अगर आपको कभी फिनलैंड के जंगलों में घूमने का मौका मिलता है तो ये जंगल दुनिया में सबसे घना और खुबसूरत बताया गया है आप यहां अगल अलग जगह का दीदार कर सकते है ।

अमेज़ॉन बेसिन, दक्षिण अमेरिका – Amazon Basin, South America

अमेजॉन बेसिन फॉरेस्ट ब्राजील, बलोविया, कोलंबिया इक्वाडोर फ्रेंच और गुयाना पेरू और सूरीनाम तक फैला है आप यहां घूम सकते हैं बड़ी बात ये है की ये दुनिया का सबसे बड़ा फॉरेस्ट है।

ब्लैक फॉरेस्ट, जर्मनी – Black Forest, Germany
जर्मनी में भी एक प्रसिद्ध ब्लैक फॉरेस्ट मौजूद है आप यहां घूम सकते है जमीन पर आपको मुश्किल से ही धूप दिखाईं देगी।

सुंदरबन, भारत – Sundarbans, India
भारत में मौजूद सुन्दर वन सबसे बडा मेगा प्रोजेक्ट है ये यूनेस्को की। विश्व धरोहर में भी शमिल है ये बायोस्फियर रिजर्व भी है

 254 total views,  2 views today

Spread the love