Indian Tourist Places: सिर्फ 5000 के बजट में घूमिए भारत के ये प्लेस, यादगार होगी ट्रिप

Indian Tourist Places: सिर्फ 5000 के बजट में घूमिए भारत के ये प्लेस, यादगार होगी ट्रिप

अगर आप कहीं घूमना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आज हम आपको कुछ खास जगहों के बारे में बताने वाले है अगर आपका बजट महज 5000 रुपए है तो आप 5000 के बजट पर में भी घूमने का फुल मजा लूट सकते है आप सस्ते में खाना और रहने का फुल मजा ले सकते हैं।

ऋषिकेश (उत्तराखंड)
अगर बात करें तो आप ऋषिकेश में शांति की तलाश कर सकते हैं आप यहां ऋषिकेश में कम बजट में भी छुट्टियां बिता सकते हैं आप यहां अपनी पर्सनल कार से भी जा सकते हैं आपको यहां महज ₹200 से टिकट शुरू होता है एक तरफ के लिए ₹1400 दिए जा सकते हैं आपको यहां कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं आप 1 दिन के लिए डेड सो रुपए तक का कमरा भी ले सकते भी।

कसोल (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश के कसोल बेहद खूबसूरत जगह यह बेहद शानदार है और प्राकृतिक सुंदरता के लिए खास है अगर आप यहां यात्रा करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास प्लेस मिलते हैं यह आपको कम बजट में घूमने के लिए बहुत कुछ मिलता है आप यहां कम बजट में रोमांटिक आनंद ले सकते हैं आपको यहां एक तरफ़ kw टिकट मिलता है कम से कम 800 रुपए है।

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश का वाराणसी घूमने के लिए खास है आपके हाथ ट्रैवल कर सकते हैं साथ ही यहां की संस्कृति और खूबसूरती को देख सकते हैं वाराणसी में भोजन आवास परिवहन की लागत काफी सस्ती है अगर आप यहां ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप 1 दिन में 200 रुपए का विकल्प भी तलाश सकते है वाराणसी भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा है।

कन्याकुमारी (तमिलनाडु)
तमिलनाडु का कन्याकुमारी दक्षिण भारत का बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन का या तृप्ति सूरज को देखने के लिए सुबह के वक्त यहां से तिरुवंतपुरम से एक तरफ के बरस का किराया ढाई ₹250 तक होता है जहां होटल के कमरों की कीमत करीब ₹800 पड़ेगी।

मैक्लोड गंज (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल का मैक्लोड गंज घूमने के लिए खास है आपको यहां बढ़िया ऑप्शन तलाश सकते है आप यहां एक दिन के लिए 200 रुपए में भी होटल बुक कर सकते हैं और आप 500 रुपए तक भी खर्च कर सकते है आपको मैक्लोड गंज में एक अच्छा होमस्टे कर सकते हैं ।

 210 total views,  2 views today

Spread the love