Travel Tips: ये है भारत के वो सबसे ऊंचा हिल स्टेशन, जहा की ट्रिप किसी जन्नत से नहीं है कम

Travel Tips: ये है भारत के वो सबसे ऊंचा हिल स्टेशन, जहा की ट्रिप किसी जन्नत से नहीं है कम

अगर आप भारत के रहने वाले हैं तो भारत में भी कुछ ऐसे हिल स्टेशन मौजूद है जो बेहद सुंदर है भारत में सबसे ऊंचे हिल स्टेशन के बारे में हम आपको बताइए जहां का नजारा आपका दिल जीतेगा।

कल्पा, हिमाचल प्रदेश – Kalpa, Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में मौजूद कल्पा सबसे ऊंचाई पर हिल स्टेशनों में शामिल है यहां घूमना हर किसी का सपना होता है कल पास क्षेत्र के सबसे उचित गांवों में शामिल है जिसकी ऊंचाई करीब 2960 मीटर है यह बेहद खास है स्टेशन है जहां घूमने का मजा ले सकते हैं।

ज़ुलुक, सिक्किम – Zuluk, Sikkim

सिक्किम में मौजूद जुलुक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है इसकी ऊंचाई 3000 मीटर पर है और यह बेहद ऊंचाई पर मौजूद बेहद शानदार जगह है जहां की हरियाली जहां का नजारा और सर्दियों में सफेद बर्फ आपका ट्रिप को खास बना देगा।

औली, उत्तराखंड – Auli, Uttarakhand
उत्तराखंड में मौजूद होली बेहद ऊंचे हिल स्टेशन में मौजूद है होली में आप साल भर में किसी भी समय जा सकते हैं यहां पर रोपवे में आराम से ऊंचाई पर होली शहर को देख सकते हैं जो बेहद खूबसूरत है होली में घूमने के लिए बहुत कुछ है आप यहां एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं।

केलांग, हिमाचल प्रदेश – Keylong, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश का केलांग सबसे ऊंचे हिल स्टेशन में शामिल है आमतौर पर यह मनाली से लेह पहुंचने वाले यात्रियों के लिए खास है यहां पर्यटकों की भीड़ होती है केलांग में बौद्ध मठ भी मौजूद है जो बेहद खास है।

चितकुल, हिमाचल प्रदेश – Chitkul, Himachal Pradesh
भारत चीन सीमा से पहले चिटकुल आखरी गांव के रूप में माना जाता है हिमाचल प्रदेश राज्य का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है सर्दियों में इसकी ऊंचाई 3450 मीटर होती है और यह दुर्गम रास्ते से होते हुए बेहद खास प्लेस पर मौजूद थे जहां घूम सकते हैं।

 236 total views,  2 views today

Spread the love