- February 26, 2022
NATO ने कहा- यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम भी दिया जाएगा ताकि वह रूसी विमानों को कर सके तबाह

नई दिल्ली। यूक्रेन में चल रही भीषण जंग से टेंशन में आए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के देशों ने रूस की घेरेबंदी तेज कर दी है। नाटो ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन की सीमा से लगते देशों में हजारों की तादाद में कमांडो तैनात करने जा रहा है। इसके साथ ही साथ यूक्रेन की सेना को भी हथियारों की सप्लाइ जारी रहेगी। नाटो ने कहा कि यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम भी दिया जाएगा ताकि वह रूसी विमानों को तबाह कर सके।
नाटो देशों ने पहले ही 100 फाइटर जेट को अलर्ट कर रखा है और पोलैंड-यूक्रेन की सीमा के पास अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने शुक्रवार को कहा कि हम हजारों की तादाद में युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार कमांडो यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में तैनात करने जा रहे हैं।
बता दे की इन कमांडो में जमीन, हवा, समुद्र और विशेष अभियान में हिस्सा लेने वाले जवान शामिल हैं। 30 देशों के संगठन नाटो ने यूक्रेन को सभी तरह के हथियार देंगे। नाटो महासचिव ने कहा, ‘सहयोगी समर्थन को लेकर बहुत प्रतिबद्ध हैं। हम सामूहिक रक्षा नीति के तहत पहली बार नाटो प्रतिक्रिया बल को तैनात कर रहे हैं।