• January 21, 2023

Nettaru Murder Case: भारत को 2047 तक ‘इस्लामिक मुल्क’ बनाने का खतरनाक प्लान! PFI का भंडाफोड़

Nettaru Murder Case: भारत को 2047 तक ‘इस्लामिक मुल्क’ बनाने का खतरनाक प्लान! PFI का भंडाफोड़

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक (Karnataka) के प्रवीण नेत्तारू मर्डर केस (Praveen Nettaru Murder Case) में एनआईए (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने इस मामले में 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. 26 जुलाई, 2022 को दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू (Praveen Nettaru) की उनकी ही दुकान के सामने हत्या कर दी गई थी. बाइक सवारों ने प्रवीण नेत्तारू (Praveen Nettaru) पर चाकुओं से हमला किया था. प्रवीण नेत्तारू मर्डर केस (Praveen Nettaru murder case) की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है और अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

बता दें कि प्रवीण नेत्तारू मर्डर मामले (Praveen Nettaru murder case) की जांच में इस हत्या के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) का हाथ होने की बात सामने आई. NIA ने इस केस में फरार आरोपियों के सिर पर ईनाम की घोषणा भी की है. NIA की जांच में PFI का एजेंडा भी सामने आया, जिसमें भारत को अगले 24 साल यानी 2047 तक इस्लामिक मुल्क बनाने की बात भी शामिल है.

गौरतलब है कि हाल ही में प्रवीण नेत्तारू मर्डर केस (Praveen Nettaru murder case) के दो आरोपियों के सिर पर NIA ने 5-5 लाख रुपये इनाम की घोषणा की. एनआईए ने इस केस में आरोपी 53 साल के मोहम्मद शरीफ (Mohammad Sharif) और 40 साल के मसूद के बारे में सूचना देने वाले 5 लाख रुपये इनाम में देने का ऐलान किया. जानकारी के अनुसार इन दोनों आरोपियों का संबंध प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्य थे.

 185 total views,  2 views today

Spread the love