• January 21, 2023

भारत जोड़ो यात्रा से 58 किमी की दूर जम्मू के नरवाल में 15 मिनट में 2 धमाके, सर्च ऑपरेशन जारी

भारत जोड़ो यात्रा से 58 किमी की दूर जम्मू के नरवाल में 15 मिनट में 2 धमाके, सर्च ऑपरेशन जारी

इंटरनेट डेस्क। जम्मू के नरवाल में शनिवार को दो धमाके हुए हैं। इनमें 7 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस धमाकों की वजह पता करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA की टीम इन धमाकों की जांच करेगी। ये ब्लास्ट जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एंट्री के दो दिन बाद हुए हैं। हालांकि, ब्लास्ट वाली जगह यात्रा से 58 किमी की दूरी पर है।

सूत्रों का कहना है कि 30 मिनट के अंतराल हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट हुए हैं. पहले विस्फोट करीब 11 बजे हुए. इसकी चपेट में आने से 5 लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं दूसरा धमाका 11:30 बजे हुए. जब यह धमाका हुआ तब तक इलाका खाली हो चुका था, जहां दो व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्र बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के अनुसार NIA की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी.

बता दे की जम्मू पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. विस्फोट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इसके अलावा जांच दल मौके पर पहुंच गया है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा पुलिस ने नरवाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं.

 182 total views,  2 views today

Spread the love