- August 28, 2022
लारा दत्ता के शेयर की नो मेकअप लुक फोटो, यूजर ने किया ये कमेंट

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने सोशल मीडिया पर अपनी नो मेकअप लुक वाली फोटो पोस्ट की है। एक ही पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें डाली हैं। पहली फोटो में लारा दत्ता (Lara Dutta) पूरी तरह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में उन्होंने मेकअप किया हुआ है।
तस्वीरें शेयर करते हुए लारा दत्ता (Lara Dutta) ने लिखा, ‘वास्तविक होना। किलर वर्कआउट करने और खुद को पूरी तरह सुखाने के बाद आज रात 7 बजे ये मैं थी। अगली तस्वीर 2 घंटे बाद की है, जब मैं सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह तैयार हूं। क्या फर्क पड़ता है? सिर्फ इतना ही कि हम में से कोई भी सोकर वैसा नहीं जागता है जैसा हम आमतौर पर जगमगाती हुई तस्वीरों में देखते हैं।
View this post on Instagram
लारा दत्ता (Lara Dutta) ने लिखा, ‘हमें वास्तविक दिखाने के लिए एक छोटा सा गांव काफी है।’ लारा दत्ता (Lara Dutta) ने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका वक्त कैसा गुजरा है, ये जरूरी है कि आप तैयार हों और खुद को दुनिया के सामने पेश करें।’ कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने लारा दत्ता की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- ये बिलकुल सच है।एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आपकी वास्तविकता से मुझे प्यार हो गया है। एक यूजर ने लिखा- शुक्रिया वास्तविक होने के लिए।
245 total views, 2 views today