• January 25, 2023

Oscar Nominations 2023: भारत की All That Breathes को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन

Oscar Nominations 2023: भारत की All That Breathes को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन

इंटरनेट डेस्क। एकेडमी अवार्ड्स में डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को भारत के लिए नामांकित किया गया है. शौनक सेन की मशहूर फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breathes) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सह-निर्मित हिंदी शीर्षक, सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी के शीर्ष 5 में एक स्थान के लिए रेस लगाई.

दिल्ली स्थित फिल्म दो भाई-बहनों, मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद (Nadeem Shahzad) की कहानी है, जिन्होंने घायल पक्षियों, विशेष रूप से चीलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.

‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breathes) ने पहले विश्व सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी पुरस्कार जीता. इस साल के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वृत्तचित्र, एक फिल्म पर्व जो स्वतंत्र सिनेमा और फिल्म निर्माताओं को बढ़ावा देता है, और 2022 के कान फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए गोल्डन आई पुरस्कार अर्जित किया.

 

 221 total views,  2 views today

Spread the love