• January 25, 2023

MP: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिली थी जान से मरने की धमकी!

MP: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिली थी जान से मरने की धमकी!

इंटरनेट डेस्क। बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को धमकी मिलने के बाद उनके मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर के बाहर अब पुलिस के साथ निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं. हालांकि, घर के अंदर जाने की किसी को इजाजत नहीं है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) भले ही इस घर में नहीं रहते हैं, लेकिन यह घर अब श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आने वाले लोग घर पर शीश नवाकर माथा टेक कर यहां से आगे बढ़ रहे हैं. दरअसल, धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के सुर्खियों में आने के बाद वह वापस बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) लौट आए हैं. इस दौरान पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई है. बड़ी तादाद में भंडारा भी चलाया जा रहा है, जहां हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.

दरअसल, विवादों के बीच बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी. धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर जिला निवासी चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था. पुलिस ने केस इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जिले के बमीठा थाना इलाके के गढ़ा गांव में रहने वाले लोकेश गर्ग (27 ) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) शास्त्री के चचेरे भाई हैं. रविवार की रात 9:15 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात कॉल आया था. रिसीव करने पर दूसरी तरफ से शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने की मांग की.

जब लोकेश गर्ग ने फोन करने वाले शख्स से पूछा कि कौन धीरेंद्र? तो कॉल करने वाले ने कहा था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. इसके जवाब में लोकेश ने कहा था कि हामरी उन तक पहुंच नहीं है. बात करा पाना आसान नहीं है. यह सुनकर दूसरी तरफ से शख्स ने बोला था कि मेरा नाम अमर सिंह है. तुम धीरेंद्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया था. उनकी शिकायत पर बमीठा थाना पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

 208 total views,  2 views today

Spread the love