• January 25, 2023

Team India ICC Ranking: टी-20 के साथ-साथ वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया नंबर-1

Team India ICC Ranking: टी-20 के साथ-साथ वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया नंबर-1

स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2023 टीम इंडिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस बार घर में ही वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेला जाना है. भारत ने पहले श्रीलंका और अब न्यूजीलैंड को घर में वनडे सीरीज में मात देकर साल का बेहतरीन आगाज़ किया. मंगलवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में हुए वनडे मैच में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया ने एक नया कीर्तिमान भी हासिल किया. भारतीय टीम अब ODI रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है, वह पहले से ही टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 पर मौजूद थी. रैंकिंग में अब टीम इंडिया का दबदबा है और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आगे बढ़ रही है और निगाहें सीधा वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर टिकी हैं.

तीसरे ODI मैच की पूरी कवरेज के लिए क्लिक करें

आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings)

1. भारत- 114 रेटिंग्स
2. इंग्लैंड- 113 रेटिंग्स
3. ऑस्ट्रेलिया- 112 रेटिंग्स
4. न्यूजीलैंड- 111 रेटिंग्स
5. पाकिस्तान- 105 रेटिंग्स

आईसीसी ने जारी किया ताजा पोस्टर

आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking)

1. भारत- 267 रेटिंग्स
2. इंग्लैंड- 266 रेटिंग्स
3. पाकिस्तान- 258 रेटिंग्स
4. साउथ अफ्रीका- 256 रेटिंग्स
5. न्यूजीलैंड- 252 रेटिंग्स

वनडे और टी-20 के अलावा अगर टेस्ट रैंकिंग की ओर देखें तो भारत वहां भी नंबर-2 पर है और ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर है. फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टेस्ट रैंकिंग की शुरुआत हो रही है, चार मैच की टेस्ट सीरीज में अगर भारत जीत जाता है तो वह नंबर-1 भी बन सकता है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिए आईसीसी रैंकिंग में टॉप-2 में रहना जरूरी होता है, यानी अभी के हिसाब से फाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ही हो सकता है.

 216 total views,  2 views today

Spread the love