• April 30, 2023

PAK vs NZ: तीन मैचों में 3 सेंचुरी ठोक इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

PAK vs NZ: तीन मैचों में 3 सेंचुरी ठोक इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) ने एक बार फिर बल्ले से गदर मचा दिया। शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में जमां ने शानदार पारी खेल वनडे में लगातार तीसरी सेंचुरी ठोक डाली। न्यूजीलैंड के 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे फखर जमां (Fakhar Zaman) ने कीवी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसी के साथ उन्होंने इस पारी से कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

 

फखर जमां (Fakhar Zaman) वनडे में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 67वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। फखर ने इस मामले में बाबर आजम (Babar Azam) और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) का रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर आजम (Babar Azam) ने 68वीं पारी और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने 69वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था। इसी के साथ वह सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले वेस्ट इंडीज के शाई होप 67वीं और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला 57वीं पारी में ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। फखर जमां (Fakhar Zaman) इस मैच से पहले 66 मैचों में 2902 रन पूरे कर चुके थे। उन्होंने इस मैच में 98 रन बनाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

 

इसके साथ ही फखर जमां (Fakhar Zaman) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे में तीन लगातार शतक जमाने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज जहीर अब्बास, सईद अनवर और बाबर आजम ये कमाल कर चुके हैं। बाबर ने ये कारनामा दो बार किया है। वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम दर्ज है, जिन्होंने लगातार 4 शतक ठोक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। फखर इसके साथ ही वनडे में 45 से ज्यादा की औसत और 90 प्लस स्ट्राइक रेट वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए।

 152 total views,  2 views today

Spread the love