• February 4, 2023

उमरान मलिक को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला जहर, दिया ये बयान

उमरान मलिक को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला जहर, दिया ये बयान

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट को पहले कई तेज गेंदबाज दिए हैं लेकिन उमरान मलिक (Umran Malik) जैसा कोई नहीं आया. लंबे कद का यह विशुद्ध तेज गेंदबाज लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदें डाल सकता है. 23 साल के उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी उम्र के हिसाब से इस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. उमरान मलिक (Umran Malik) की तेज गेंदबाजी को देखकर दिग्गज डेल स्टेन, ब्रेट ली और वसीम अकरम भी मुरीद हो गए हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) ने उमरान को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. सोहेल खान (Sohail Khan) का कहना है कि बेशक उमरान एक होनहार खिलाड़ी हैं लेकिन उनके जैसे गेंदबाजों की पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में भरमार है.

पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारत के लिए अभी तक 16 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 8 वनडे और 8 टी20 शामिल है. उमरान मलिक (Umran Malik) ने कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी के कायल फ्रेंचाइजी के कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली (Brett Lee) ने तो उनकी तुलना फेरारी से की है.

‘ मैं आपको 12-15 नाम गिना सकता हूं’

सोहेल खान (Sohail Khan) ने द नादिर अली पोडकास्ट में कहा, ‘ मुझे लगता है कि उमरान मलिक एक अच्छा गेंदबाज है. मैंने उसके 1-2 मैच देखे हैं. वह तेजी से भागता है और अन्य चीजों पर भी ध्यान देता है. लेकिन यदि आप 150-155 किलोमीटर प्रति घंटे वाले गेंदबाजों के बारे में सोचते हैं तो मैं उन 12 से 15 खिलाड़ियों का नाम गिना सकता हूं जो इस समय टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हैं. यदि आप लाहौर कलंदर्स की ओर से आयोजित ट्रायल्स में जाएंगे तो आपको कई खिलाड़ी मिल जाएंगे. इसके (उमरान मलिक) जैसे तो बहुत हैं. घरेलू क्रिकेट भरी पड़ी है हमारी।

 222 total views,  2 views today

Spread the love