- July 12, 2022
महिंद्रा की इस सस्ती कार के दीवाने हुए लोग, जानें

इंटरनेट डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बिक्री के लिहाज से काफी अच्छा कर रही है। कंपनी का कुल डीलर डिस्पैच जून 2021 में 16636 गाड़ियों से बढ़कर जून 2022 में 26,640 गाड़ियों तक जा पहुंचा है। रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की कंपनी ने अपनी बिक्री में 60 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि देखी है। अगर आपने महिंद्रा के नए जेनरेशन मॉडल में से कोई एक बुक किया है, तो हम आपके लिए कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है।
Bolaro
महिंद्रा की जून 2022 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बोलेरो (Bolaro) थी, जिसने पिछले साल के मुकाबले में 37 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि मई 2022 के मुकाबले में इसमें 10 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
XUV700
महिंद्रा XUV700 लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिसे खरीदारों शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी पिछले महीने XUV700 की 6,022 गाड़यों की बिक्री करने में कामयाब रही, जो मई 2022 के डीलर डिस्पैच नंबर से लगभग 19 फीसदी ज्यादा है। जिन ग्राहकों ने XUV700 की बुकिंग की है, उन्हें इस अपडेट से खुश होना चाहिए क्योंकि इसका मतलब यह हो सकता है कि Mahindra इस गाड़ी का प्रोडेक्शन बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
XUV300
इस लिस्ट में तीसरा मॉडल XUV300 है, जिसकी जून महीने में 4754 गाड़ियों की बिक्री हुई है। इस सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ये नंबर लगभग एक जैसा है। अपनी शुरुआत के बाद से, Mahindra ने हर महीने XUV300 की औसतन 4,000 गाड़ियों की बिक्री की है।
Scorpio
स्कॉर्पियो (Scorpio) एन लिस्ट में चौथा नंबर हासिल करने में कामयाब रही है। स्कॉर्पियो (Scorpio) ने 4131 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की, जो लगभग पिछले साल की बिक्री जैसा ही है। आगे आने वाले महीनों में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगी कि पिछली पीढ़ी की स्कॉर्पियो (Scorpio) के मुकाबले नई स्कॉर्पियो एन कैसा करती है।
Mahindra Thar
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को भी ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। इसने मई महीने में बिक्री के मामले में लिस्ट में पांचवा नंबर हासिल किया है। मई में इसकी बिक्री संख्या में 241% की वृद्धि दर्ज हुई है, जो जून 2022 में 3,640 गाड़ियों की थी।
430 total views, 4 views today