• December 3, 2023

प्रशासनिक शिथिलता के चलते चाकसू में स्थाई एवं अतिक्रमणों की बाढ

प्रशासनिक शिथिलता के चलते चाकसू में स्थाई एवं अतिक्रमणों की बाढ

चाकसू। विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण बेहताशा बढ़ने लगे हैं। जनप्रतिनिधि चुनाव में किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति अथवा समाज की नाराज़गी लेने से डरता रहा तो जिम्मेदार अधिकारियों को चुनाव में ड्यूटी का बहाना मिल गया।बार बार शिकायत करने के बावजूद अतिक्रमण न तो समय पर रोके जा रहे और न ही हटाने की कार्यवाही की जा रही।

राजनीतिक लोगों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष घालमेल होने के कारण किसी पर स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से अन्य लोगों को भी अतिक्रमण करने का अवसर मिल जाता है। नगरपालिका में जिम्मेदार अधिकारी मिलते नहीं, नीचे के अधिकारी कर्मचारी किसी की सुनते नहीं, फिर चाहे सीट पर जेईएन हो या ओ एस। बार बार शिकायत होने के बावजूद किसी भी स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

नामजद शिकायत अनेक बार किए जाने के बावजूद कार्यवाही नहीं की जा रही तो अन्य स्थानों पर कार्रवाई होगी किसी को भरोसा नहीं है। नीलकंठ महादेव मंदिर रोड ,टिगरिया रोड, कोटखावदा रोड, आम्बेडकर सर्किल से इंदिरा बाजार रोड, फागी रोड, नगरपालिका के सामने की तरफ़ बने गौरव पथ पर मुख्य सड़क पर ही व्यापारी अपना कारोबार कर रहे हैं, आवागमन बाधित रहता है। आखिर संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने से क्यों बच रहे हैं।

 168 total views,  2 views today

Spread the love