• March 25, 2022

Petrol Diesel Rates Today : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- नया रेट

Petrol Diesel Rates Today : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- नया रेट

नई दिल्ली: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में एक बार फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की नई खुदरा कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 89.07 प्रति लीटर हो गई है. आपकी जानकारी के बता दें कि तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. आज को मिलाकर अबतक दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 2.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं ब्रेंट क्रू़ड ऑयल 118.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

इन शहरों में पेट्रोल का नया रेट

नई दिल्ली-97.81 ₹/L
मुंबई सिटी-112.51 ₹/L
कोलकाता-107.18 ₹/L
चेन्नई-103.67 ₹/L

इन शहरों में डीजल के दाम

आगरा- 89.08 ₹/L
अहमदाबाद-91.68 ₹/L
बैंगलोर- 87.37 ₹/L
दिल्ली – 89.07 ₹/L
फरीदाबाद-89.83 ₹/L

बता दें कि बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार बढ़ोतरी की थी. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसा और महंगा होकर 97.01 प्रति लीटर हो गया था, जबकि डीजल भी 80 पैसे महंगा होकर 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 85 पैसा महंगा होकर 111.67 रुपये प्रति लीटर हो गया था.

 647 total views,  2 views today

Spread the love