• March 24, 2022

पुलिस ने युवक के घर से 29 किलो गांजा किया बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने युवक के घर से 29 किलो गांजा किया बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भरतपुर. डीग सर्किल के कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिली कि मालीपुर रोड बहज गांव  के जंगल में घर में एक व्यक्ति अवैध गांजे का कारोबार करता है जिसकी सूचना पर सीओ आशीष कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेश पाठ में एक टीम गठित की   जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी सहित पुलिस जाब्ते के साथ मालीपुरा रोड बहज गांव के  जंगल से एक व्यक्ति ने अपने घर में 29 किलो गांजा को पुलिस ने दबिश देकर  बरामद कर लिया

इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति धर्म सिंह जाटव निवासी सेऊ हाल निवासी बहज को गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरफ्तार युवक से कडी पूछताछ कर रही है । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है ।

 547 total views,  2 views today

Spread the love