• November 28, 2022

बिजली के पोल से टकराया प्लेन, 90 हजार घरों की बिजली गुल हुई

बिजली के पोल से टकराया प्लेन, 90 हजार घरों की बिजली गुल हुई

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के मैरीलैंड में रविवार रात को एक छोटा विमान बिजली के खंभे में जा घुसा, जिसके बाद हजारों घरों में बत्ती गुल हो गई. यह घटना मॉन्टगोमेरी काउंटी में हुई. इसमें किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वॉशिंगटन पोस्ट ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी.

इस प्लेन क्रैश के कारण पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी में 90 हजार घरों और व्यवसायों की बिजली चली गई. इसका मतलब है कि काउंटी के एक चौथाई इलाके में लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं. मॉन्टगोमरी काउंटी के पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा, ‘रोथबरी डॉ एंड गोशेन आरडी इलाके में एक छोटा विमान बिजली के खंभे में क्रैश हो गया, जिसकी वजह से काउंटी में बिजली गुल हो गई. @Mcfrs मौके पर है. इस इलाके से दूर रहें क्योंकि वहां कई तार हैं, जिनमें करंट दौड़ रहा है.’

 

पुलिस मौके पर पहुंच गई है. यहां बिजली के तार होने के चलते इस इलाके में जाने से बचें.बताया जा रहा है कि खराब मौसम के बीच ये हादसा हुआ. इलाके में बारिश हो रही है. हालांकि, विमान क्रैश होने की वजह सामने नहीं आई है. मामले में जांच शुरू हो गई है.

 354 total views,  4 views today

Spread the love