• November 27, 2023

पीएम मोदी ने KCR को बताया ‘फॉर्म हाउस CM’, कहा- 3 दिसंबर को BRS को हराएंगे

पीएम मोदी ने KCR को बताया ‘फॉर्म हाउस CM’, कहा- 3 दिसंबर को BRS को हराएंगे

इंटरनेट डेस्क। तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्रचार के लिए अब केवल एक दिन बचा हुआ है, ऐसे में स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैली और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद के महबूबाबाद में चुनावी रैली को संबोधित किया और अब करीमनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसते बाद पीएम मोदी हैदराबाद में रोड शो करेंगे. इसके अलावा अमित शाह, अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सहित अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.

आज सुबह प्रधानमंत्री तिरुमला के तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान वेंकेट्शवर का दर्शन किया. साथ ही वहां पूजा-अर्चना भी की. पीएम मोदी ने इन दिनों तेलंगाना में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. तेलंगाना के साथ-साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे.

 80 total views,  2 views today

Spread the love