- January 4, 2022
प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
मुंबई। कोरोना ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और उनकी वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और उनकी वाइफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. दोनों का इलाज डॉ जलील पारकर की निगरानी में हो रहा है. जानकारी के अनुसार आपको बता दे की प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और उनकी वाइफ मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल ले चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
बताया जा रहा है कि 86 साल के प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) की बॉडी ट्रीटमेंट पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है. सेहत में सुधार होता देखकर उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
631 total views, 2 views today