• January 5, 2022

COVID-19: भारत में 55.4% उछाल के साथ 58,097 नए मामले

COVID-19: भारत में 55.4% उछाल के साथ 58,097 नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बुधवार का तेज उछाल देखने को मिला. पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी उछाल के साथ COVID-19 के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है. बट दे की पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है. वहीं, एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए, अब तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 फीसदी है.

 

मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 534 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनों का साथ छोड़ गए है. जिसमें केरल में मौत का पुराना आंकड़ा 432 जोड़ा गया है. अब तक कुल 482,551 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

बता दे की भारत में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या दो हजार पार हो चुकी है. अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं. ये सभी मामले 24 राज्यों से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653 और दिल्ली में 464 मामले हैं. हालांकि, इनमें से 828 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

 501 total views,  2 views today

Spread the love