• December 11, 2021

रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से कमा लिए 30 करोड़

रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से कमा लिए 30 करोड़

नई दिल्ली। जी हा आपके ने भी कई बार रेल में सफर करते हुए देखा होगा की बहुत से लोग बिना टिकिट लिए रेल में यात्रा करते है । टिकिट चेकिंग के दौरान यदि ऐसे यात्री पकड़े जाते है जिनके पास टिकिट नही होता है तो उन यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाता है रेलवे ने ऐसे यात्रियों से करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें कुछ ऐसे भी रेल यात्री रहे हैं जो बिना बुकिंग कराए ही ट्रेन में भारी सामान लेकर चले थे और रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले भी इसमें शामिल हैं। यह कमाई इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर माह तक के हैं।

रेलवे प्रशासन ने अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों स्टेशन परिसर व ट्रेन में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में यह अभियान चलाया गया। इन अभियानों के फलस्वरूप अप्रैल माह से नवम्बर 2021 तक विशेष अभियान ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चला। इस दौरान कुल 477537 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 30,66,73,580 करोड़ जुर्माना सहित वसूल किया गया।

 

इसमें 463795 यात्री ऐसे थे जो बिना टिकट के ट्रेन में चल रहे थे। ट्रेन, प्लेटफार्म तथा स्टेशन परिसर में बिना मास्क पहने 9982 लोगों से 11,16,500 जुर्माना वसूला गया। 30,49,46,635 करोड़ रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले, बिना बुक सामान एवं गन्दगी फैलाने वाले 3760 यात्रियों से 6,10,445 रुपया जुर्माना वसूला गया।

 653 total views,  2 views today

Spread the love