• January 20, 2022

राजस्थान: किसान की जमीन नीलाम होने पर मिलने पहुंचे राकेश टिकैत

राजस्थान: किसान की जमीन नीलाम होने पर मिलने पहुंचे राकेश टिकैत

नई दिल्ली। रामगढ़ पचवारा कस्बे की जामुन वाली ढाणी के निवासी एक मृतक किसान के परिवार द्वारा बैंक का कर्जा नहीं चुकाए जाने के बाद प्रशासन व बैंक द्वारा किसान की पूरी भूमि को औने पौने दामों में नीलामी करने के मामले में उपखण्ड प्रशासन कुछ ही घंटों में बैंक फुट पर आ गया। जमीन की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मचे बवाल के बाद चौबीस घंटे के दौरान ही रामगढ़ पचवारा प्रशासन ने नीलामी को अस्वीकृत कर दिया है। इसके बाद पीडि़त परिवार ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है। किसान पप्पू लाल ने बताया कि उसके पिता ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से लोन लिया था. अब उनकी मौत हो चुकी है. लोन चुकाने की हमारी क्षमता नहीं है. यह बात हम पहले ही बैंक को बता चुके हैं. फिर भी बैंक ने हमारी जमीन नीलाम कर दी.

दौसा की एसडीएम मिथलेश मीणा (Mithlesh Meena) ने बताया कि किसान परिवार पर लोन बकाया है. उन्हें बैंक के साथ सेटलमेंट करने के लिए भी बुलाया गया था. लेकिन वे नहीं आए. इसलिए कानून के मुताबिक हमने जमीन नीलाम कर दी. राजस्व विभाग के जूनियर असिस्टेंट राम प्रसाद बैरवा ने बताया कि किसान की 15 बीघा जमीन 46 लाख रुपए में नीलाम की गई.

किसान आंदोलन से चर्चा में आए किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार रात किसान पप्पू लाल के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिस किसान परिवार की जमीन नीलाम की है. हमने उसके परिवार से मुलाकात की. हम गुरुवार को भी यही हैं और अधिकारियों से बात करेंगें. हालांकि, कुछ देर बाद ही दौसा के एडीएम आरके मीणा (ADM RK Meena) का बयान सामने आ गया. उन्होंने कहा कि नीलामी रद्द कर दी गई है

Spread the love