- January 20, 2022
sakat chauth 2022: तिलकुट चौथ के उपवास में इन बातों का रखे खास ख्याल
लाइफस्टाइल। 21 जनवरी 2022 तिथि को तिलकुट चौथ है और हिंदी महीनो के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को ये उपवास रखा जायेगा। इस दिन महिलाये निर्जला उपवास रखती है इस व्रत में विशेष रूप से भगवान गणेश और चौथ माता की पूजा की जाती है ये उपवास औरते अपनी संतानों की लम्बी उम्र और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती है इस दिन विशेष तौर से भगवान गणेश की पूजा होती है और इस दिन भोग में तिल से बने मिठाई चढ़ाई जाती है वैसे तो इस व्रत की पूजा विधि समय विधि है। इस उपवास कुछ बाते ऐसी है जिनका हमे खास ख्याल रखना चाहिए तो आइए जानते है इस दिन कौनसी ध्यान में रखना चाहिए
तिलकुट चौथ के उपवास में ध्यान रखने वाली बाते :-
– इस दिन नहा धोकर स्वच्छ वस्त्र पहनकर ही पूजा करे।
– घर में साफ़ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए।
– इस वेर्ट के दौरान किसी की चुगली , मारपीट , हिंसा न करे , घर में शराब , माँसाहारी चीजों का सेवन भूलकर भी न करे , और न ही घर में लाये।
– भगवान गणेश की सवारी मूषक ( चूहा ) है। जो की उन्हें अति प्रिय है तो विशेष रूप से इस दिन चूहों को कोई हानि न ही पहुँचाये , और न ही अन्य जीव – जंतु को सताए।
– इस दिन तुलसी के पत्ते न तोड़े , पूरा दिन माँ चौथ और भगवान गणेश का स्मरण करे।
– रात को चाँद को अर्ध्य देकर ही उपवास तोड़े।
– इस व्रत की पूजा पुरे विधि विधान के साथ करे।