• August 14, 2022

राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन, इतनी संपत्ति छोड़ गए हैं पीछे

राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन, इतनी संपत्ति छोड़ गए हैं पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत के वॉरेन बफेट, बिग बुल और दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 62 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार को आखिरी सांस ली। उनके बारे में बताया जाता है कि वह काफी दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके अचानक हुए निधन पर सब स्तब्ध हैं।

बता दे की राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की अंतिम यात्रा आज शाम 5.30 बजे मालाबार हिल क्लब के पीछे इल पलाजो से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार मालाबार हिल में बाणगंगा क्रिमेटोरियम में होगा। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की कमाई का मुख्य जरिया शेयर बाजार था.

रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की इस सफल कहानी की शुरुआत महज 5 हजार रुपये से हुई थी. आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. इसी सफलता के कारण राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है. जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते हैं, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) उस समय भी कमाई करने में सफल रहते हैं.

 399 total views,  2 views today

Spread the love