- August 14, 2022
India vs Zimbabwe: केएल राहुल के साथ यह खतरनाक खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग!

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों के लिहाज से जिम्बाब्वे दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस दौरे से आराम दिया गया है. कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) को दी गई है. केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 के बाद पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे. ऐसे में कप्तान राहुल (KL Rahul) के साथ ओपनिंग करने के लिए 3 खिलाड़ी बड़े दावेदार हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिम्बाब्वे दौरे पर पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय दल का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) के ठीक होने के बाद राहुल को कप्तानी दे दी गई. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (Shubman Gill) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ओपनिंग करने के बड़े दावेदार हैं. गिल और धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार खेल दिखाया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया को वहां जीत मिली थी. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ओपनिंग कर सकते हैं. धवन ने पहले भी अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.
भारतीय टीम बनाम जिम्बाब्वे:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
315 total views, 2 views today