- October 11, 2022
Ram Setu: अक्षय कुमार की रामसेतु फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यहां देखें
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म राम सेतु (Ram Setu) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। अनाउंसमेंट के बाद से ही यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रामसेतु (Ram Sethu) फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज होने के बाद दर्शक थोड़े निराश जरूर नजर आए थे लेकिन चलिए जानते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कैसा है और कैसा है इस पर पब्लिक का रिएक्शन?
फिल्म रामसेतु (Ram Sethu) की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट के बारे में है जिसे यह जांचने की जिम्मेदारी दी गई है कि रामसेतु (Ram Sethu) सच है या सिर्फ एक कल्पना। रामायण की कहानी के मुताबिक रामसेतु का निर्माण प्रभु श्रीराम की सेना ने भारत से श्रीलंका के बीच किया था।
फिल्म की कहानी रामसेतु (Ram Sethu) के सच को तलाशने के साथ-साथ इतिहास के और भी कई पन्ने उलटती है। फिल्म की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है लेकिन यह भारत-श्रीलंका के बीच आज भी मौजूद राम सेतु की संरचना के इर्द-गिर्द घूमती है।
426 total views, 2 views today