- February 5, 2022
रणबीर कपूर ने गंगूबाई काठियावाड़ी का किया प्रमोशन, आलिया ने कहा…

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. शुक्रवार को इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया था. ट्रेलर को देखने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की खूब तारीफ हुई और अभी तक हो रही है. ट्रेलर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बेखौफ और दमदार माफिया क्वीन का अवतार अपनाया हुआ है, जिसे पसंद किया जा रहा है. ऐसे में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी उन्हें फुल सपोर्ट कर रहे हैं.
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर देखने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी अपना रिएक्शन दिया. इतना ही नहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी गर्लफ्रेंड की फिल्म का खास अंदाज में प्रमोशन भी किया. गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद पैपराजी ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से पूछा उन्हें ट्रेलर कैसे लगा. इस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने आलिया का गंगूबाई वाला नमस्ते पोज करके दिखाया. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस के साथ-साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के इस अंदाज की कायल हो गई हैं.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जब रणबीर कपूर को ये पोज करते हुए देखा तो वह बेहद खुशी हुईं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक बार फिर अपने नमस्ते पोज को किया था. ऐसे में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक जैसा पोज करते हुए फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को सबसे बेस्ट बॉयफ्रेंड का खिताब भी दे डाला है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर प्यार बरसाते हुए लिखा- बेस्ट बॉयफ्रेंड एवर. यह फोटो भी अब वायरल हो गई है.