- August 31, 2022
प्रेग्नेंट आलिया भट्ट के लिए सैलड बनाते दिखे रणबीर कपूर, देखें VIDEO

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के चहेते कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में साथ देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं। अब दोनों एक ऐड फिल्म में भी साथ नजर आ रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सैलड काटते और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को खिलाते दिख रहे हैं। साथ में दोनों ने डांस भी किया है। स्पॉटीफाई ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपना नया ऐड शेयर किया। ऐड में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साथ नजर आएंगे। प्रेग्नेंसी के बाद ये पहला ऐसा मौका होगा जब आलिया रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ किसी ऐड में नजर आई हैं।
If you find us in a good mood, it’s because we just watched Ranbir and Alia jam to Dance ka Bhoot 💃
🔗 https://t.co/mog72cioRd@sonymusicindia @ipritamofficial @OfficialAMITABH @aliaa08 #RanbirKapoor @DharmaMovies @arijitsingh #AyanMukerji @karanjohar#SpotifyOnMoodOn pic.twitter.com/6uO66YyqA6
— Spotify India (@spotifyindia) August 30, 2022
बता दे की रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को सब्जियां काटता देख आलिया पूछती है क्या ये हैं तुम्हारा फ्राइडे नाइट का प्लान , जिसे सुन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ऐप पर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना प्ले कर देते हैं। डांस का भूत सॉन्ग सुनकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दोनों झूम कर नाचने लगते हैं। दूसरे वीडियो में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म ब्रह्मास्त्र का केसरिया सॉन्ग सुनते हैं ,वीडियो में आप रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बीच रोमांस देख सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जून में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस को दी थी। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि हमारा बेबी जल्द आने वाला है। 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध गए। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)ने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच 14 अप्रैल को शादी की।
303 total views, 2 views today