• April 11, 2023

RCB vs LSG: आरसीबी को हार के बाद लगा तगड़ा झटका, फाफ डुप्लेसिस को चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये

RCB vs LSG: आरसीबी को हार के बाद लगा तगड़ा झटका, फाफ डुप्लेसिस को चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये

स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf Duplessis) के लिए सोमवार की रात (10 अप्रैल) दोहरी मार की तरह रही. एक तो उनकी टीम ने जीती हुई बाज़ी हाथ से गंवा दी, दूसरा यह कि मैच के बाद धीमी ओवर गति के कारण उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लग गया.

सोमवार रात को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के मैच में जब LSG के बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस और फिर निकोलस पूरन RCB बॉलर्स की धज्जियां उड़ा रहे थे, तब RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf Duplessis) लगातार फील्ड, गेंदबाज और रणनीति बदल रहे थे. इस दौरान उन्होंने काफी वक्त ज़ाया किया. नतीजा यह हुआ कि RCB तय समय पर कम से कम फेंके जाने वाले ओवर्स का आंकड़ा नहीं छू पाई. ऐसे में मैच के बाद IPL कमिटी ने उन पर जुर्माना ठोंक दिया.

IPL की ओर से बयान जारी किया गया, ‘IPL के 15वें मैच के दौरान पाया गया कि RCB ने LSG के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की. यह इस सीजन में इस टीम द्वारा धीमी ओवर रेट से जुड़े IPL के नियमों को तोड़ने का पहला मामला है. इसलिए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है.’

 178 total views,  2 views today

Spread the love